आई.आई.टी. मुम्बई द्वारा फैकल्टी अवेयरनैस कार्यशाला आयोजित

tec

हमीरपुर (वरिष्ठ पत्रकार रजनीश शर्मा): परियोजना अधिकारी एवं संयोजक हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर सतीश कटवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को आईआईटी मुम्बई के सहयोग से फैकल्टी अवेयरनैस प्रोग्राम की कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय से सम्बन्धित से महाविद्यालयों से 20 अभियात्रिंक सहायक प्राघ्यापक तथा सह प्राध्यापको ने भाग लिया। कार्यशाला का शुभारम्भ तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 आर.एल. शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन भविष्य में भी करता रहेगा। उन्होंने बताया कार्यशाला प्रौद्योगिकी संस्थान मुम्बई की हिमाचल प्रदेश की प्रभारी अनिता केदारे ने आधुनिक साफटवेयर के संचालन की जानकारी दी। उन्होने बताया कि कार्यशाला को पूरा करने के पश्चात विद्यार्थियों को आईआई टी मुम्बई द्वारा प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे जिसका लाभ विद्यार्थियों को कैम्पस प्लैसमैंट नोकरी पाने में सहायक होगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय शीघ्र ही आईआईटी मुम्बई के साथ एमओयू साईन करेगा। उन्होंने बताया कि तकनीकी वि,वविद्यालय का मुख्य उदेश्य विद्याार्थियों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ कैम्पस पलैस्मैंट करवाना है। इस मौके पर प्रो0 वीपी पटियाल,अशोक कुमार, हिमाचली देवी के अतिरिक्त विश्वविद्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here