पबजी: न्यू स्टेट गेम लॉन्च, 2051 में दुनिया कैसी होगी कराएगी आभास

    नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। क्राफ्टन ने लंबे इंतजार के बाद अपने गेम पबजी: न्यू स्टेट को वीरवार को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इसको 200 से अधिक देशों में एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। पबजी न्यू स्टेट के ट्रेलर को पबजी: न्यू स्टेट के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। पबजी: न्यू स्टेट इस थीम पर आधारित है कि 2051 में दुनिया कैसी होगी। कंपनी का दावा है कि इसमें नेक्स्ट जेनरेशन का रॉयल बैटल एक्सपीरिएंस मिलेगा, जहां 100 तरह के वेपन और स्ट्रेटजी का इस्तेमाल करके लड़ेंगे।

    Advertisements

    पबजी: न्यू स्टेट को मोबाइल और पीसी के अलावा कंसोल पर खेला जा सकता है। लॉन्चिंग से पहले ही पबजी: न्यू स्टेट को 55 मिलियन रजिस्ट्रेशन मिल चुके थे। इसका रजिस्ट्रेशन इसी साल सितंबर में शुरू हुआ था। उस दौरान कंपनी ने कहा था कि भारत में पबजी: न्यू स्टेट का प्री-रजिस्ट्रेशन करने वाले प्लेयर्स को मुफ्त में हमेशा के लिए व्हीकल स्किन मिलेगा। इस गेम को क्राफ्टन ने पब्लिश किया है जो कि दक्षिण कोरिया की वीडियो गेमिंग कंपनी है। यही कंपनी भारत में पबजी के नए अवतार बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का संचालन कर रही है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here