पहलवान दहिया व उसके भाई सूरज की गोली मारकर हत्या, घायल मां का आरोप-कोच करता था छेड़छाड़

सोनीपत (द स्टैलर न्यूज़)। सोनीपत जिले के हलालपुर गांव की कुश्ती एकेडमी में बुधवार को निशा दहिया और उसके छोटे भाई सूरज की हत्या कर दी गई थी। इस दौरान उनकी मां धनपति देवी भी गोली लगने से घायल हो गईं थी। वारदात में 6 से ज्यादा गोलियां निशा को लगीं, जबकि दो से तीन गोलियां उसके भाई को और एक गोली उसकी मां धनपति के कंधे पर लगी। निशा और सूरज ने मौके पर दम तोड़ दिया। उनकी मां की हालत स्थिर है। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पवन की अकादमी में तोडफ़ोड़ करके बाद उसे आग के हवाले कर दिया। निशा गांव हलालपुर में ही स्थापित सुशील कुमार अकादमी में कुश्ती की प्रैक्टिस करती थी। बुधवार दोपहर के बाद रोजाना की तरह वह अपने भाई सूरज और मां के साथ आई थी। बताया जा रहा है कि यहां मौजूद संचालक पवन और उसके कुछ साथियों ने तीनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। मां धनपति के अनुसार, कुश्ती कोच पवन कुमार बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था। जब निशा ने इसका विरोध किया तो उसके कोच पवन ने वारदात को अंजाम दे डाला।

Advertisements

वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि कुश्ती अकादमी चला रहे पवन ने अपने साले के साथ मिलकर खिलाड़ी निशा उसके भाई सूरज और उसकी मां पर गोलियां चलाई हैं। गांववासियों ने आरोपियों की 24 घंटे में गिरफ्तारी और आरोपियों पर 5 लाख का ईनाम रखने की मांग की है। पोस्टमॉर्टम के लिए गांव से कोई अस्पताल नहीं पहुंचा है। नागरिक अस्पताल में दोनों के शव रखे गए हैं और वहां पुलिस ने पहरा कड़ा कर दिया है। निशा के पिता दयानंद जम्मू कश्मीर के पुलवामा शोपियां 178 बटालियन में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं और वारदात की सूचना के बाद वह सोनीपत अपने गांव हलालपुर पहुंच चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here