लोगों को सस्ते दरों पर रेत उपलब्ध करवाया जाएगा: डिप्टी कमिश्नर

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़)। रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। पंजाब सरकार की तरफ से लोगों को उचित दरों पर रेत उपलब्ध करवाने के उदेश्य से इसका रेट 5.50 रुपए (550 रुपए प्रति सैंकड़ा) प्रति क्यूबक फुट के हिसाब से निर्धारित किया गया है। इस लिए पंजाब स्टेट सैंड एंड गरैवल माईनिंग पालिसी, 2021 को दी मंजूरी के बारे में डिप्टी कमिश्नर कपूरथला दीप्ति उप्पल ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से जारी रेट अनुसार रेत लोगों को उपलब्ध करवाने के लिए माईनिंग विभाग के आधिकारियों को ज़रुरी निर्देश जारी किए गए है।

Advertisements

उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस काम में किसी भी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी और यदि कोई अधिक वसूली की करने शिकायत प्राप्त होती है तो उस पर सख़्त कार्यवाही की जाएगी। डिप्टी कमिश्नर ने एस.डी.एमज और डी.एस.पीज को अपने -अपने अधिकार क्षेत्र में नए रेट लागू करने के लिए निगरानी करने के आदेश भी दिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here