वैट में राहत के मुद्दे पर मुकर कर पंजाब सरकार ने व्यापारियों से धोखा किया: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार के वैट राहत मामले में वादाखिलाफी के खिलाफ पंजाब के पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा, राजा सैनी, पलविंदर सिंह नाणी आदि ने कहा कि पंजाब सरकार के वैट में राहत के निर्णय लागू न होने से उद्योग तथा व्यापार जगत में भारी रोष है, जिससे उद्योगिक व व्यापारिक संगठनों ने बताया है कि करीब दो माह पहले पंजाब वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के आश्वासन पर कि वैट के सभी बकाया लंबित केस बिना जुर्माना और सी फार्म आदि के निपटा दिए जाएंगे। उनकी बात सुनकर व्यापारियों ने सी फार्म समेत बाकी कागज़ात आदि इक्कठे करने छोड़ दिए थे।इसके बाद कुछ ही दिन पहले मुख्यमंत्री द्वारा लुधियाना में उद्योगपतियों के साथ हुई बैठक में भी इस आश्वासन को दोहराया गया था।

Advertisements

लेकिन अब चन्नी सरकार द्वारा अपनी बात से मुकरने पर व्यापारी वर्ग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है। सूद ने कहा कि अब व्यापारियों की शिकायत है कि सेल टेक्स/वैट विभाग में उन्हें लंबित केसों में नोटिस भेजने शुरू कर दिए है जिससे व्यापारियों की और परेशानियां बढ़ जाने से भारी रोष है। सूद ने कहा कि मुख्यमंत्री या मंत्री को झूठे आश्वासन देने की आदत पड़ गई है या फिर विभागों के अधिकारी उनकी घोषणा को गम्भीरता से नहीं लेते। पर इस चक्कर की चक्की में व्यापारी पिस रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वैट पर राहत वाली अपनी घोषणाओं पर अमल को लाकर क्या सचमुच राहत दिलाएंगे या केवल वाहवाही की घोषणा करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here