संविधान ने हमें वोट का अधिकार देकर बड़ी ताकत प्रदान की: भसीन

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। रविवार को विधानसभा हलका कपूरथला में इलैक्शन कमीशन की हिदायतों मुताबिक वार्ड नंबर 26 के बूथ नंबर 79 के स्थित बीडीयो दफ़्तर में नई वोट बनाने, वोट रद्द करने, वोट ट्रांसफर करने या वोट में संशोधन करने के लिए विशेष कैंप लगाया गया। कैंप में वार्ड पार्षद गरीस भसीन, कांग्रेस के जि़ला उप प्रधान राजेश वर्मा हैपी, वार्ड प्रधान राजू चौहान विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस संबधित बीएलओ शिवनाथ ने बताया कि कैंप दौरान विधानसभा मतदान के मद्देनजऱ इलैक्शन कमीशन की हिदायतें मुताबिक इलाके में अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाकर नए वोटरों को उन के वोट के अधिकार प्रति जागरूक करने के साथ साथ उन मतदाता सूची में पाई गई कमिओं को दूर करने के लिए यह कैंप लगाए जा रहे हैं और कमियों को मौके पर ही ठीक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नए वोटरों ने नए वोट बनाने के लिए उत्साह दिखाया और मौके पर ही अपनी पुरानी वोट में सुधर भी ऑनलाइन करवाया।

Advertisements

इस अवसर पर उपस्थित युवाओं ने चुनाव आयोग द्वारा एप के माध्यम से नए वोट बनाने और सुधार कार्य को आसान बनाने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। गरीस भसीन ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार, कैंपों दौरान प्राप्त होने वाले फार्म नंबर (6,7,8,) आदि तुरंत आनलाइन किए जाते हैं और बीएलओ को भारतीय चयन कमीशन की तरफ से उपलब्ध करवाई गरुडा एप के द्वारा यह सभी काम ओर आसान और सरल होने साथ वोटर कार्ड में नाम जा रिश्तेदार के नाम के साथ सम्बन्धित होने वाली गलतियाँ न मात्र रह गई हैं। पार्षद गरीस भसीन ने कहा कि हमारे संविधान ने हमें वोट का अधिकार देकर एक ऐसी ताकत प्रदान की है, जिसकी बिना किसी लालच या डर-भय से प्रयोग कर हम अपने देश को विकास की बुलंदियों पर पहुँचा सकते हैं जिससे लोकतंत्र की मज़बूती के लिए हरेक वोटर अपनी वोट का इस्तेमाल कर सके। उन्होंने ख़ास तौर पर नौजवानों से अपील की कि नौजवान शक्ति कुछ भी करने की ताकत रखती है,इस लिए नौजवानों को चाहिए कि वह न केवल आप अपनी वोट का इस्तेमाल करे बल्कि अपने माँ-बाप, दोस्तों, मित्रों और रिश्तेदारों को भी वोट का प्रयोग करने के लिए जागरूक करे ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी मतदाताओं की भागीदारी हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here