राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों ने की हड़ताल, सिविल सर्जन को दिया मांग पत्र

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत होशियारपुर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपने अधिकारों की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए। इस अवसर पर एनएचएम समूह के कर्मचारियों द्वारा सिविल सर्जन होशियारपुर को नियमित करने/नियमित वेतनमान देने का मांग पत्र दिया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सभी कर्मचारियों ने कहा कि सरकार ने उनकी मांगों को दरकिनार कर दिया है और उनकी जायज मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में तैयार किए गए पंजाब प्रोटेक्शन एंड रेगुलराइजेशन ऑफ कॉन्ट्रेक्ट एंप्लॉयीज बिल 2021 में एनएचएम वर्कर्स को शामिल न करना उनके साथ पूरी तरह से विश्वासघात है। उन्होंने सरकार से नियमित वेतनमान की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड महामारी में इन कार्यकर्ताओं ने दिन-रात पूरी मानवता की सेवा की है। कार्यकर्ताओं ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए और कहा कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो संघर्ष और तेज किया जाएगा।

Advertisements

इस मौके पर तलविंदर सिंह, जिलाध्यक्ष सुमित शर्मा, उपाध्यक्ष तरुणजीत सिंह, सदस्य उमेश कुमार, धर्मिंदर सिंह, मोहम्मद आसिफ, राजेश कुमार, अमनदीप सिंह, स्टाफ नर्स मंजू, रेणु बाला, डॉ. विवेक ने आरबीएसके टीम के साथ भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here