सुविधा केन्द्र जनता के लिए अभिशाप बन कर रह गये हैं: बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सुविधा केन्द्र जनता के लिए अभिशाप बन कर रह गये हैं, यह विचार जिला संघर्ष कमेटी की मीटिंग में जिला अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने व्यक्त किये। कर्मवीर बाली ने कहा सुविधा केन्द्र के कर्मचारी जनता से अपराधियों जैसा व्यवहार करते हैं । जनता के दिये हुए टैक्स से ही सरकारी कर्मचारियों के परिवार पलते हैं। जनता मालिक है लेकिन सुविधा केन्द्र के कर्मचारी इसके उल्ट खुद मालिक बन कर जतना पर तुगलकी फरमान लागु कर देते हैं जिसे सरकार ने जारी भी नहीं किया होता। इनके द्वारा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन के समय कई शर्तें लगा दी जाती हैं जिन्हे पूरा नहीं किया जा सकता और जनता को परेशानी उठानी पड़ती है।

Advertisements

शर्तें इस प्रकार हैंः- जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन के समय खून का रिश्ता पूछा जाता है, पार्षद का धोषणा पत्र मांगा जाता है, कोरियर की फीस लेने के बावजूद कोरियन नहीं मिलता, सरकारी अस्पताल का सर्टीफिकेट मांगा जाता है। हैरानी इस बात की है कि यहां के विधायक व मंत्री आंखें मूंद कर तमाशा देख रहे हैं और जनता को बहुत परेशानी हो रही है। जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र सिविल सर्जन दफ्तर  या नगर निगम से दिए जाने चाहिए। जो काम यहां 15 रु में होता है वो 200 रु में भी नहीं हो रहा, उल्टा परेशानी अलग से। सुविधा केन्द्र पैसा कमाने के केन्द्र बन गये हैं। इसे तुरन्त बंद किया जाना चाहिए, अगर जनता की परेशानियों पर ध्यान न दिया गया तो 15 दिन बाद संघर्ष कमेटी धरना देगी जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर  पर नवल किशोर कालिया, बलविंद्र कुमार, निर्मल सिंह, विद्याभूषण, उत्तम सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here