भारी संख्या में ई-रिक्शा चालक शिवसेना बालठाकरे में हुए शामिल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिवसेना बालठाकरे के स्थानीय कार्यालय कमेटी बजार में पंजाब उप्पप्रमुख रणजीत राणा को ई-रिक्शा के चालकों का शिष्टमंडल विजय ठाकुर की अध्यक्षता में मिला इस अवसर पर प्रधान सर्वजीत रिंकू, तिलक राज, सुरिंदर कुमार, लखन शर्मा, कर्णदीप‌ भट्टी, राजेश कुमार, तरसेम लाल, जसविंदर सिंह, गुरुचरण सिंह समेत शिवसेना में शामिल होने की घोषणा कर दी उन्होंने इस अवसर पर ई-रिक्शा‌ चलाने में आ रही समस्याओं के बारे में रणजीत राणा को अवगत करवाया ।

Advertisements

इस अवसर पर रणजीत राणा ने शामिल हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने पैट्रोल , डीजल से चलने वाले वाहनों से हो रहे प्रदूषण से जहरीले होते वातावरण को बचाने हेतु ई-रिक्शा बनाकर प्रयावर्ण को बचाने का प्रशंसनीय कार्य किया है सरकार के हाथ मजबूत करने के लिए भारी संख्या में लोगों ने ई-रिक्शा को अपनाया परन्तु ई-रिक्शा वालों के लिए प्रशासन द्वारा उनको आने वाली समस्याओं के लिए कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं किए इसलिए शिवसेना बाल ठाकरे का शिष्टमंडल द्वारा शीघ्र एक मांग पत्र‌ माननीय डिप्टी कमिश्नर साहब को ‌‌‌ दिया जाएगा इस अवसर पर विजय ठाकुर और नरेंद्र बाघा ने शहर भर के ई-रिक्शा चालकों से आह्वान किया कि अपनी मुश्किलों को हल करवाने के लिए ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌एक झंडे के नीचे एकत्रित हो     

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here