अनाज मंडी शाम चौरासी में जिला स्तरीय किसान प्रशिक्षण कैंप किया आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मुख्य कृषि अधिकारी डा. सुरिंदर सिंह ने बताया कि अनाज मंडी शाम चौरासी में इन-सीटू सी.आर.एम स्कीम के अंतर्गत जिला स्तरीय किसान प्रशिक्षण कैंप लगाया गया, जिसमें किसानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कैंप में कृषि व किसान कल्याण विभाग व कृषि विज्ञान केंद्र बाहोवाल के कृषि माहिरों व वैज्ञानिकों ने किसानों को धान की पराली को जलाने से वातावरण पर पड़ रहे दुष्प्रभावों, मशीनों के माध्यम से पराली की सुचारु संभाल करते हुए गेंहू की बिजाई करने के अलग-अलग ढंगों व इससे जमीन की उपजाऊ शक्ति बढऩे व अन्य फायदों के बारे में जागरुक किया।

Advertisements

मुख्य कृषि अधिकारी डा. सुरिंदर सिंह ने किसानों का धन्यवाद करते हुए किसानों द्वारा सब्सिडी पर ली गई मशीनों से पराली की संभाल के चलते जिले में पिछले वर्ष से आग लगने के केसों में हुई गिरावट का श्रेय किसानों को दिया। इस मौके पर पराली संभालने प्रगतिशील किसान गुरविंदर सिंह गांव पंडोरी खंगूड़े, हरदीप सिंह गांव वाहिद, मंदीप सिंह गांव काणे व ग्राम पंचायत बादोवाल को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा पराली संभालने वाले गुज्जर भाईचारे के 5 प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया। कैप में सहायक डायरेक्टर कृषि विज्ञान केंद्र बाहोवाल डा. मनिंदर सिंह बौंस, सहायक प्रोफेसर गुरप्रताप सिंह, इंचार्ज आलू खोज फार्म (खनौड़ा) डा. नवजोत सिंह बराड़, कृषि विकास अधिकारी होशियारपुर-1 डा. सिमरनजीत सिंह, कृषि विकास अधिकारी(ट्रेनिंग) किरनजीत सिंह, सहायक कृषि इंजीनियर लवली, कृषि विकास अधिकारी गगनदीप कौर, कृषि विकास अधिकारी नृपजीत सिंह व प्रभजोत कौर, ब्लाक टेक्नालाजी मैनेजर कमलजीत सिंह, कृषि टेक्नालाजी मैनेजर दिनेश कुमार व गुरप्रीत सिंह उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here