एसडीएम मेजर शिवराज सिंह बल की अध्यक्षता में मीटिंग, वोटरों को आने वाली समस्याओं पर विचार-विमर्श

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय चुनाव आयोग के आदेश पर आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के चलते होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित टीम की एक बैठक एस.डी.एम.-कम-रजिस्ट्रेशन अधिकारी मेजर डॉक्टर शिवराज सिंह बल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पर्सन विद डिसेबिलिटी (पीडब्ल्यूडी ) वोटरों को चुनावों के समय आने वाली मुश्किलों के हल के लिए विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी पीडब्ल्यूडी व्यक्तियों की वोट हर हाल में बनाई जाए। मतदान केंद्रों पर उनके लिए रैंप का प्रबंध किया जाए । एसडीएम ने कहा कि हर पोलिंग बूथ की सूचियों में पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की विशेष रूप से मार्किंग की जाए ताकि पता लग सके कि किस मतदान केंद्र पर कितने पीडब्ल्यूडी मतदाता है।

Advertisements

एसडीएम ने कहा कि यह सारा कार्य जल्द से जल्द पूरा होना चाहिए तथा इस काम में किसी भी प्रकार की त्रुटि सहन नहीं की जाएगी। इस मौके पर सीडीपीओ रणजीत कौर, चुनाव कानूनगो हरप्रीत कौर, विधानसभा क्षेत्र के स्वीप नोडल अधिकारी चंद्रप्रकाश सैनी, शिक्षा विभाग से साइंस के डीएम सुखविंदर सिंह, एनजीओ की तरफ से सिमरप्रीत सिंह, तहसील कार्यालय की तरफ से विजय कुमार तथा सिविल सर्जन कार्यालय से संदीप शर्मा शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here