मिस्टर कपूरथला बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में 55 किलो में कपूरथला के राजू फर्स्ट

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़)। रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। नौजवानों को स्वास्थ्य रहने के लिए शारीरिक प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहना चाहिए और नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहना चाहिए जिससे हमारी नौजवान पीढ़ी उज्जवल भविष्य में प्रवेश कर सके। यह बात कपूरथला एमच्योर बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के जिला चेयरमैन नरिंदर चीमा ने विरसा विहार में आयोजित विभिन्न प्रकार की बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि के तौर पर संबोधित करते हुए कही। प्रतियोगिता की अध्यक्षता जिला प्रधान राजन पॉल बिट्टू ने विशेष तौर पर की। प्रतियोगिता दौरान विजेताओं को जिला चेयरमैन नरिंदर चीमा व एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विशेष तौर पर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर जिला प्रधान राजन पॉल बिट्टू ने संबोधित करते कहा कि क्षेत्र में प्रत्येक एसोसिएशन व सोसायटियों को ऐसी शारीरिक एक्टीविटी की प्रतियोगिताएं निरंतर करवाते रहना चाहिए, जिससे नौजवानों का ध्यान अपने शरीर की ओर केंद्रीत होगा। इस मौके पर हैरी सिंह, गगनदीप, प्रिंस, उप-चेयरमैन हरविंदर सिंह, उपाध्यक्ष संदीप कश्यप, कैशियर नरिंदर भल्ला, जनरल सचिव रणजीत पाल, जगतार सिंह, जतिंदर सिंह, रमन सेखड़ी के अलावा अन्य शामिल थे।

Advertisements

बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं के परिणाम: मिस्टर कपूरथला बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में 55 किलो में कपूरथला के राजू ने पहला स्थान प्राप्त किया, 60 किलो में कपूरथला के अरविंदर सिंह ने पहला, कपूरथला के दमन कुमार ने दूसरा व कपूरथला के पृथ्वी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, 65 किलो में कपूरथला के विपन कुमार ने पहला व कपूरथला के सुनील ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, 70 किलो में कपूरथला के के बलविंदर सिंह ने पहला व कपूरथला के बाबू बंसल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, 75 किलो में कपूरथला के मनविंदर सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया, ओपन मुकाबले में कपूरथला के विशाल शर्मा ने पहला स्थान व कपूरथला के हरविंदर सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं मिस्टर मेन फिजिक्स चैंपियनशिप में कपूरथला के विपन कुमार ने पहला स्थान, कपूरथला के हरजिंदर सिंह ने दूसरा स्थान व कपूरथला के अभिषेक वालिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं मास्टर बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में अमृतसर के इंद्र कुमार ने पहला, होशियारपुर के बलविंदर सिंह ने दूसरा, जालंधर के बिल्लू ने तीसरा व धर्मेन्द्र वर्मा ने चौथा स्थान प्राप्त किया। वहीं मिस्टर ओपन पंजाब क्लासिक बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में मोहाली के देवांक गुप्ता ने पहला, जालंधर के रणजीत सिंह ने दूसरा, कपूरथला के अशोक कुमार ने तीसरा, अमृतसर के इंद्र कुमार ने चौथा, फिरोजपुर के संदीप कुमार ने पांचवा, अमृतसर के मुनीष कुमार ने छठा, संगरुर के अजीतपाल सिंह ने सांतवा, फतेहगढ साहिब के सन्नी ने आठवां होशियारपुर के अनुराग वर्मा ने नौवा व कपूरथला के विशाल शर्मा ने दसवा स्थान प्राप्त किया। वहीं मिस्टर पंजाब देवांक गुप्ता, मिस्टर कपूरथला चैंपियन ऑफ चैंपियन विशाल शर्मा और महिला फिजिक्स में प्रीति अरोड़ा विजेता रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here