आउटसोर्स कर्मियों को निगम के आधीन लाने संबंधी विधायक अरोड़ा को सौंपा मांगपत्र

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सफाई मजदूर फैडरेशन की तरफ से प्रधान राजा हंस की अगुवाई में फैडरेशन के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा से भेंट की और उन्हें मांगपत्र सौंपा। इस संबंधी जानकारी देते हुए राजा हंस ने बताया कि पिछले लंबे समय से नगर निगम की अलग-अलग ब्रांचों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों की मांगों को सरकार द्वारा लगातार अनदेखा किया जा रहा है तथा वे सभी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार सरकार ने  आउटसोर्स पर काम कर रहे सफाई सेवकों एवं सीवरमैनों को निगम के आधीन किया है उसी की तर्ज पर समस्त ब्रांचों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों को भी निगम के आधीन कांट्रैक्ट पर लाया जाए। राजा हंस ने बताया कि जब उन्हें वेतन सरकार ने देना है तो फिर इस व्यवस्था में ठेकेदारी सिस्टम को लागू किया जाना गलत है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि सरकार ने कर्मियों को डीसी रेट पर करके एक बड़ी राहत दी है तथा अब सरकार को इन कर्मियों को निगम के आधीन करके दूसरी बड़ी राहत देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों पर सरकार ने ध्यान न दिया तो उन्हें संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा। इस मौके पर विधायक अरोड़ा ने फैडरेशन को आश्वस्त किया कि कर्मियों की मांगे उनके ध्यान में हैं और वे इस संबंधी पहले ही सरकार के ध्यान में ला चुके हैं। विधायक अरोड़ा ने कहा कि उनका मांगपत्र सरकार तक पहुंचाकर मांगों का हल करवाया जाएगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार लड्डू, डाईवर यूनियन प्रधान आशु बत्तरा, सुमित शर्मा, सीवरमैन यूनियन प्रधान नरेश कुमार बब्बू, फायरमैन यूनियन प्रधान गुरदित सिंह बावा, गुरपरमिंदर सिंह, सेवा सिंह, दफ्तरी स्टॉफ प्रधान सोनू कौंडल, सेवादार यूनियन रोहित गिल, माली यूनियन प्रधान गगनदीप, बेलदार यूनियन प्रधान कृष्ण कुमार, मैनटिनैंस यूनियन राकेश सिद्धू, सुरिंदर कुमार बिट्टू, इलैक्ट्रीशन यूनियन प्रधान अजय कुमार, जसपाल गोल्डी, सोहन सिंह हैड माली, विक्रमजीत सिंह, निशांत कैंथ, परवीन सैनी, राकेश गिल, कृपाल सिंह, सुखदेव सिंह, सूरज, सतनाम, मनजीत, जतिश, हरप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह,  बलवीर सिंह व दिलीप कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here