विधान सभा मतदान दौरान आदर्श चुनाव सहिंता को पूरी मुस्तैदी के साथ लागू करवाया जायेगा: ज्वाईट कमिश्नर पुलिस, एस.एस.पी.

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय चुनाव आयोग के अधिकारी नितेश व्यास, आई.ए.एस., डिप्टी चुनाव कमिश्नर की अध्यक्षता में पंजाब राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी, स्टेट पुलिस नोडल अधिकारी, सभी डिप्टी कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर और सीनियर पुलिस कप्तान के साथ वर्चुअल बैठक करके आगामी विधान सभा मतदान -2022 की तैयारियों का जायज़ा लिया गया।

Advertisements

इस बैठक में चुनाव कमिशन की तरफ से ज़िला अनुसार डिप्टी कमिशनरों के साथ मतदान की तैयारियों के बारे में विचार –विर्मश किया गया और पुलिस कमिशनर /ऐस.ऐस.पी. के साथ ला एंड आरडरज़, सुरक्षा प्रबंधों और सीएपीएफ की ज़रूरत सम्बन्धित जानकारी हासिल की गई। बैठक में हिस्सा लेते हुए ज्वाईंट पुलिस कमिश्नर दीपक पारेख, एस.एस.पी. जालंधर (देहाती) सतीन्द्र सिंह ने चुनाव आयोग को ज़िले में कानून व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि ज़िले में आगामी विधान सभा मतदान की तैयारियाँ पूरे ज़ोरों -शोरों के साथ चल रही है। उन्होंने कहा कि मतदान दौरान आदर्श चुनाव सहिंता को पूरी मुस्तैदी के साथ लागू करवाया जायेगा और किसी को भी आदर्श चुनाव सहिंता का उल्लंघन करने की इजाज़त नहीं दी जायेगी। इस मौके सभी रिटर्निंग अधिकारी, चुनाव तहसीलदार, चुनाव कानून्गो और प्रोग्रामर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here