डेढ़ मिनट में 50 लाख की लूट, पुलिस की ‘खाकी’ में दिया बैंक में वारदात को अंजाम

तरनतारन (द स्टैलर न्यूज़)। तरनतारन जिले में शनिवार को दो लुटेरों ने एचडीएफसी बैंक से 50 लाख रुपए लूट लिए। वारदात तरनतारन-जंडियाला रोड पर स्थित बैंक की ब्रांच में दोपहर 3 बजे हुई। वारदात रविवार दोपहर 3 बजे के आसपास हुई। दोनों लुटेरे आए और बैंक स्टाफ को गन प्वाइंट पर लेने के बाद डेढ़ मिनट में रकम लेकर फरार हो गए। वारदात की जानकारी मिलते ही आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वारदात के समय बैंक के अंदर सिर्फ स्टाफ के ही लोग मौजूद थे। वारदात के समय लुटेरों ने चेहरे ढंके हुए थे और ओर एक लुटेरे ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी और दूसरे ने खाकी पगड़ी पहनी हुई थी। उन्होंने हत्यारों के बल पर पहले कैश काउंटर की दराज में रखी रकम निकाली और इसके बाद बैंक के स्टाफ को गोली मारने की धमकी देकर स्ट्रॉन्ग रूम खुलवाया और वहां रखा कैश लेकर फरार हो गए। बैंक कर्मचारियों के अनुसार, दोनों लुटेरे तकरीबन 50 लाख रुपए ले गए हैं।

Advertisements

बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों लुटेरे जंडियाला रोड रेलवे फाटक के पास तंग गली में दाखिल हुए। मौके पर पुलिस ने बैंक के भीतर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि लुटेरे ने पहले बैंक के आसपास रेकी की थी। सीसीटीवी फुटेज में बैंक के अंदर कुछ लोग और भी मौजूद दिख रहे थे। उनकी भी जांच की जा रही है। बाद में एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क, एसपी विशालजीत सिंह, डीएसपी तरसेम मसीह, बरजिंदर सिंह के अलावा साइबर क्राइम सेल और फोरेंसिक टीम भी आई और जांच की।बैंक में सुरक्षा के तौर पर एक गार्ड तैनात था, परंतु उसके पास कोई हथियार नहीं था। बताया गया कि बैंक मैनेजर के पास एक रिवाल्वर था, लेकिन वारदात के वक्त उसके पास नहीं था। बदमाशों ने जिस तरह से लूट की वारदात को अंजाम दिया है, उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि बदमाशों को बैंक के अंदर के हालात का पता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here