करोना जैसी गम्भीर बीमारी का सामना बेखबर होकर नहीं खबरदार होकर किया जा सकता है: बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। करोना जैसी गम्भीर बिमारी का सामना बेखबर होकर नहीं खबरदार होकर किया जा सकता है, यह विचार कर्मवीर बाली, जिला अध्यक्ष, जिला संघर्ष कमेटी होशियारपुर ने आज कोरोना की दस्तक आते ही झुग्गी-झोंपड़ी लाजवंती नगर में रहते गरीब लोगों को मास्क वांटते हुये कहे। उन्होने कहा कोरोना दस्तक दे चुका है लेकिन जनता को जागरुक हो कर इसका सामना करने की ज़रुरत है। कर्मवीर बाली ने कहा संघर्ष कमेटी के प्रयासों से पहले इनको कोरोना के टीके लगवाये गए, अब इन्हें जागरुक करते हुए कोरोना से बचाव करने के बारे में बताया गया है कि गर्म पानी पीयें, हाथों को बार-बार साबुन से धोयें, मास्क लगा कर रखें। अपने ईर्द गिर्द को स्वच्छ रखें।

Advertisements

कर्मवीर बाली ने कहा इन लोगों के प्रति किसी भी विभाग ने अपना कर्तव्य नहीं निभाया कि इन्हे जागरुक किया जाए, यही कारण है कि आज तक कोरोना का टीका ज़रुरतमंदों को नहीं लगा और कोरोना अपने पैर पसार रहा है। कर्मवीर बाली ने कहा समाज सेवी संस्थायें आगे आयें और अपना कर्तव्य निभायें तथा सरकार का सहयोग करें और सरकार से सहयोग लें ताकि ज़रुरतमंदों की मदद की जा सके। अगर जनता चाहती है कि पहले जैसे लॉक डाउन की भयावक स्थिति दौबारा उत्पन न हो तो जनता को सजग रहना होगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here