सिंगला ने लोक निर्माण विभाग में नव-नियुक्त 20 कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के लोक निर्माण मंत्री विजय इंदर सिंगला ने आज लोक निर्माण विभाग में 20 नव -नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इन सभी मुलाजिमों को तरस के आधार पर विभाग में अलग-अलग पदों पर भर्ती किया गया है, जिनमें 2 क्लर्क, 17 चपड़ासी और एक चौकीदार शामिल हैं। इस मौके पर नव-नियुक्त मुलाजिमों को संबोधन करते हुये विजय इंदर सिंगला ने कहा कि चाहे मृतक मुलाजिमों के नुकसान की भरपायी नहीं की जा सकती परन्तु सरकार ने मृतक मुलाजिमों के पारिवारिक सदस्यों को रेगुलर नियुक्तियों देकर उनको रोज़ी-रोटी का सम्मानजनक साधन मुहैया करवाने का अपना वायदा पूरा किया है। उन्होंने आशा अभिव्यक्त की कि यह नव-नियुक्त कर्मचारी अपनी मेहनत और ईमानदारी से काम करके सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

Advertisements

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि विभाग ने मृतक कर्मचारियों के पारिवारिक सदस्यों के आवेदन पर तेज़ी से कार्यवाही की है। इस मौके पर प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग विकास प्रताप, सी.ई. अरुण कुमार, सी.ई. परमज्योति अरोड़ा और सी.ई. ए.एस. बराड़ उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here