गांव रडा में कैबिनेट मंत्री गिल्जिया ने रखा सड़क निर्माण का नींव पत्थर

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। गांव रडा में हुए समागम दौरान वन, वन्य जीव तथा श्रम मंत्री संगत सिंह गिल्जिया ने सड़क की उसारी के लिए नींव पत्थर रखा| इस मौके एक्सियन मंजीत सिंह, सरपंच गुरबख्श सिंह, यूथ नेता सुखदीप सिंह सुक्खा, अवतार सिंह, शिवदीप सिंह, प्रधान बलजीत सिंह तथा गुलज़ार सिंह भी उपस्थित थे| इस दौरान कैबिनेट मंत्री गिल्जिया ने लगभग 13.32 लाख रूपए की लागत से रडा फिरनी से रडा सलेमपुर रोड तक सड़क का नींव पत्थर रखते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की अगुवाई में मिसाली विकास करने के साथ-साथ हरेक वर्ग की सहूलत के लिए अनेक योजनाओं पर काम किया जा रहा है|

Advertisements

उन्होंने कहा कि पंजाब में लोगों की सरकार लोगों की भलाई के लिए संजीदा उद्दम कर रही है| उन्होंने कहा कि विधानसभा हल्का उड़मुड़ में सड़कों का मजबूत जाल बिछाया गया है| इस मौके लक्षमण सिंह, चरणजीत सिंह निक्कू, मंजीत सिंह, महिंदरपाल सिंह, बलबीर सिंह, मनप्रीत सिंह, जसवंत सिंह, परमजीत सिंह, हरिंदर सिंह व अन्य उपस्थित थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here