18 दिसम्बर को आरसीएफ में होगा आरसीएफ एम्पलाई यूनियन का त्रैवार्षिक अधिवेशन

कपूरथला (द स्टैलर न्यूज़)। रिपोर्ट: गौरव मढिय़ा। आरसीएफ एम्पलाई यूनियन का त्रैवार्षिक अधिवेशन 18 दिसम्बर को रेल कोच फैक्टरी, कपूरथला के वारिस शाह हाल के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। परमजीत सिंह खालसा अध्यक्ष व साथी सर्वजीत सिंह महासचिव ने बताया कि यूनियन के अधिवेशन में कामरेड राजीव डिमरी, महासचिव, ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस (एक्टू) मुख्य अतिथि के रूप में तथा किसान नेता साथी रुलदु सिंह मानसा, अध्यक्ष, पंजाब किसान यूनियन, मुख्य वक्ता व साथी मनजीत सिंह धनेर, सीनियर मीत प्रधान, भारतीय किसान यूनियन (डकोंदा), कामरेड जुमेरदीन, संगठन सचिव, इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन विशिष्ट वक्ताओं के रूप में कर्मचारियों को संबोधित करेंगे। इंडियन रेलवे एम्पलाईज फ़ेडरेशन के सभी जोनों से साथी इस अधिवेशन में पधार रहे है। अधिवेशन में रेलवे में बढ़ रही अंधाधुंध ठेकेदारी, आउटसोर्सिंग, कर्मचारियों के बढ़ते उत्पीडऩ, रेलवे मंत्रालय की कर्मचारी व देश विरोधी नीतियों, नई पेंशन स्कीम, निजीकरण, निगमीकरण, नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन, रेलवे में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप आदि के विरोध में तथा कर्मचारियों की नई भर्ती कर्मचारियों के वेतन-भत्तों तथा अन्य सुविधाओं पर कटौती करने जैसे गंभीर मुदो पर चर्चा कर संघर्ष की आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

Advertisements

साथी परमजीत सिंह खालसा ने बताया कि अब बदलाव का दौर है इसलिए यूनियन ने फैसला किया है कि यूनियन की नई कार्यकारी कमेटी में नए (एनपीएस के अंतर्गत आने वाले) कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व कम से कम 50 परसेंट रखा जाए ताकि आने वाली चुनौतियों का सामना होश और जोश के साथ किया जा सके। उन्होंने युवा साथियों से बढ़-चढक़र यूनियन की कार्यकारिणी में शामिल होने का आग्रह किया। साथी सर्वजीत सिंह ने बताया आरसीएफ एंप्लाइज यूनियन का अधिवेशन 18 दिसंबर, शनिवार को शाम 4 बजे से 8 बजे तक वारिश शाह हाल में होगा और 19 तारीख को इंडियन रेलवे एंप्लाइज फेडरेशन की कार्यकारिणी की मीटिंग होगी, जिसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। उन्होंने आरसीएफ के सभी साथियों से अधिवेशन में पहुंचने की अपील की। यह जानकारी अमरीक सिंह, प्रेस सचिव आरसीएफ एम्पलाइज यूनियन ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here