पॉवरकाम के जेई कौंसिल के मैंबरों ने मांगों संबंधी दिया धरना

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कौंसिल ऑफ जूनियर इंजीनियर्ज पंजाब राज पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड के स्टेट कमेटी के दिशा निर्देशों अनुसार होशियारपुर एम ई लैब और सैंट्रल स्टोर के आगे समूह कौंसिल मैंबर सर्कल होशियारपुर द्वारा रोष धरना दिया गया। यह जानकारी सर्कल प्रधान शाम सुंदर और सर्कल सचिव राजेश आनंद द्वारा एक संयुक्त ब्यान द्वारा दी गई। गौरतलब है कि समूह जे.ई कौंसिल 27 अक्तूबर 2021 से संघर्ष के रास्ते पर है। क्योंकि पावर जूनियर इंजीनियर्ज को पंजाब सरकार के जेई से मूल वेतन कम दिया जा रहा है।

Advertisements

एक तरफ पॉवर जूनियर इंजीनियर को 24 घंटे ड्यूटी करते 17450 रुपए मूल वेतन है और दूसरी तरफ पंजाब सरकार के जेई की 8 घंटे ड्यूटी है और वह 18250 रुपए मूल वेतन ले रहे हैं और पावर जूनियर इंजीनियर्ज की 19770 रुपए मूल वेतन की मांग है, जोकि पॉवर मैनेजमैंट द्वारा लिखती रूप में मानने उपरांत ही इसका नोटीफिकेशन जारी नहीं कर रहे। जेई द्वारा 6 दिसंबर से स्टोरों, ऐई लैब, बाकी बिलों की उगराही, चैकिंग, चोरी पकडऩे आदि कार्यों का पहले से ही बायकाट किया हुआहै और अपने सरकारी मोबाइल फोन भी बंद किए हुऐ हैं। इस लिए पॉवरकाम के कार्यलयों में कोई भी कार्य नहीं हो रहा और समूह जेई कौंसिल मैंबरों में भारी रोष पाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here