साहिबजादों के बलिदान पर पड़ी है धर्म की नींव: संजीव तलवाड़

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। धर्म परिवर्तन के नाम पर जिस कद्र सिख कौम को निशाना बनाया जा रहा है, उस के परिणाम बहुत खतरनाक सिध्द होंगे। धर्म परिवर्तन करने वाले लोग यह भूल गए हैं कि सरबंसदानी के साहिबजादों को जिंदा ही नींव में चिनने के बाद सिख धर्म की नींव मजबूत हुई थी। उपरोक्त शब्द यूथ डिवैलपमैंट बोर्ड पंजाव के पूर्व चेयरमैन संजीव तलवाड ने पूर्व पार्षद नीति तलवाड़ की अध्यक्षता में स्थानीय श्री गुरू तेग बहादुर पार्क, नारायण नगर में साहिबजादों के शहीदी दिवस को सर्मपित आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहे।

Advertisements

तलवाड़ ने कहा कि हिन्द की चादर श्री गुरू तेग बहादुर जी के बलिदान को भारत के हिंदू कभी भूल नहीं सकते। उन्होने कहा कि एसा गौरवमयी इतिहास होने के बावजूद अगर हम गलती वश भी धर्म परिवर्तन करते हैं, तो हम उस समय हमारे गुरूओं दवारा दी गई कुर्बानी के खिलाफ कार्य करते हैं। इस मौके पर  पूर्व पार्षद नीति तलवाड़ ने कहा कि हमारी आने वाली पीढिय़ां हमारे इतिहास से सदैव वाकिफ रहें, इस लिए श्री गुरू तेग बहादुर पार्क में समय समय पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम करवाए जाते हैं। इस अवसर पर दर्शन सिंह जंडा, रंजीव तलवाड़, प्रवीण सैनी, दीपक कुमार, हरभजन सिंह, रवि कुमार, लाडी मेहतपुरिया, हरजीत सिंह, मनवीर तलवाड़, रणवीर तलवाड़, सूरज प्रकाश सूद, जीवन लाल, मोहन लाल कलसी, राजेश कुमार, जतिंद्र खुल्लर, मनीष कुमार, मंगत राम मंगी, रजनी तलवाड़, बिंदर पाल, कुलविंदर सिंह, बलवीर कौर, सरबजीत कौर, संदीप कौर, ऊषा किरण सूद, अंजना कुमारी, दृष्टि तलवाड़, कमलजीत कौर व अन्य लोग भी उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here