माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ के कारणों की गहनता से करवाई जाए जांच: अश्विनी छोटा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। माता वैष्णो देवी के दरबार में भगदड़ मचने से हुई श्रद्धालुओं की मौत पर युवा वाहिनी होशियारपुर ने गहरा दुख प्रकट किया है। प्रधान अश्विनी छोटा ने कहा कि घटना में जिन लोगों की मौत हुई है महामाई उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उन्हें अपने चरणों में निवास दे। उन्होंने कहाकि नये साल के पहले दिन लोगों की यह इच्छा होती है कि वह महामाई के दर्शनों के साथ नए साल का शुभारंभ करें। लेकिन महामाई को कुछ और ही मंजूर था। उन्होंने कहा कि जो बातें सामने आ रही हैं कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया, जिसके कारण भगदड़ मच गई, की भी गहनता से जांच होनी चाहिए। अगर यह बात सत्य है तो लाठीचार्ज की आज्ञा देने वाले अधिकारी और लाठीचार्ज करने वाले मुलाजिमों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जानी चाहिए।

Advertisements

बैठक में मौजूद समस्त सदस्यों ने केन्द्र सरकार से मांग की कि हादसे का शिकार हुए लोगों को आर्थिक मदद दी जाए और घायलों का इलाज मुफ्त करवाया जाए तथा व्यवस्था की जाए कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो। इस मौके पर नरिंदर कुमार, शिव कुमार पराशर, विकास शर्मा, चरनजीत सेठी, राजन शर्मा, एडवोकेट विकास शर्मा, हरि सिंह सैनी, सौरव कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here