पोस्ट मैट्रिक स्कॉलर्शिप के लिए आवेदन करने के लिए पोर्टल फिर खुला

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डा. राज कुमार वेरका की हिदायतों पर सामाजिक न्याय विभाग ने अनुसूचित जाति और पिछड़ी श्रेणियों के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप (2021-22) के लिए डा. अम्बेडकर स्कालर्शिप पोर्टल फिर खोल दिया है जिससे विद्यार्थी का वज़ीफ़े का केस भेजा जा सके।

Advertisements

इसकी जानकारी देते हुये आज यहाँ सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि शैक्षिक अदारों को अनुसूचित जाति और पिछड़ी श्रेणियों के योग्य विद्यार्थियों के पोस्ट मैट्रिक स्कालर्शिप केस तैयार करके 31 जनवरी तक डा. अम्बेडकर स्कालर्शिप पोर्टल पर भेजने के लिए कहा गया है। आवेदन मंज़ूर करने वाली अथॉरिटी 10 फरवरी तक यह प्रस्ताव सैंक्शनिंग अथॉरिटी को भेजेगी, जिसके लिए यह प्रस्ताव कल्याण विभाग को आनलाईन भेजने के लिए 15 फरवरी निर्धारित की गई है।प्रवक्ता के अनुसार अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कालर्शिप स्कीम के तहत अब तक 1.50 लाख विद्यार्थियों के केस भेजे गए हैं।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here