चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डा. राज कुमार वेरका की हिदायतों पर सामाजिक न्याय विभाग ने अनुसूचित जाति और पिछड़ी श्रेणियों के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप (2021-22) के लिए डा. अम्बेडकर स्कालर्शिप पोर्टल फिर खोल दिया है जिससे विद्यार्थी का वज़ीफ़े का केस भेजा जा सके।
इसकी जानकारी देते हुये आज यहाँ सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि शैक्षिक अदारों को अनुसूचित जाति और पिछड़ी श्रेणियों के योग्य विद्यार्थियों के पोस्ट मैट्रिक स्कालर्शिप केस तैयार करके 31 जनवरी तक डा. अम्बेडकर स्कालर्शिप पोर्टल पर भेजने के लिए कहा गया है। आवेदन मंज़ूर करने वाली अथॉरिटी 10 फरवरी तक यह प्रस्ताव सैंक्शनिंग अथॉरिटी को भेजेगी, जिसके लिए यह प्रस्ताव कल्याण विभाग को आनलाईन भेजने के लिए 15 फरवरी निर्धारित की गई है।प्रवक्ता के अनुसार अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कालर्शिप स्कीम के तहत अब तक 1.50 लाख विद्यार्थियों के केस भेजे गए हैं।