
होशियारपुर द स्टैलर न्यूज़)। रिपोर्ट: समीर सैनी। 11केवी सुतिहरी फीडर जोकि 66 केवी सब स्टेशन फोकल प्वाइंट से चलता है, की जरुरी मुरम्मत के लिए बिजली 18 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी।

इस दौरान फतेहगढ़ रोड, शंकर नगर, गुरु नानक ऐवेन्यू, डीसी रोड, गुरु नानक नगर, सुतिहरी रोड, संत नगर, प्रेमगढ़, मानवता नगर, सैंट्रल टाऊन आदि में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। यह जानकारी पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन के शहरी उपमंडल होशियारपुर के सहायक इंजीनियर नरिंदर सिंह ने दी।
