प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण एक और पक्षी ने चाईना डोर के कारण गवाई अपनी जान: जावेद खान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिव सेना बाल ठाकरे के जिला प्रभारी जावेद खान डी.सी. रोड से जा रहे थे तो रास्ते में चाईना डोर की चपेट में आ कर एक कबूतर सडक़ पर गिरकर तडफ़ने लगा। जावेद खान ने तुरंत कबूतर को चाईना डोर से निकाला और उसे इलाज़ के लिए डाक्टर के पास ले गए, परंतु डाक्टर की दूकान तक पहुंचने से पहले ही कबूतर मर गया। इस अवसर पर जावेद खान ने कहा कि कुछ दिन पहले हमने शिव सेना बाल ठाकरे की तरफ से एस.एस.पी. होशियारपुर को चाईना डोर बेचने वालों पर कड़ी कारवाई करने के लिए एक मांग पत्र सौंपा था तथा बाद में जिलाघीश होशियारपुर ने चाईना डोर पर पाबंदी लगा दी थी।

Advertisements

इस सब के बावजूद भी लोग निडर हो कर चाईना डोर का इस्तेमाल कर रहे हैं तथा बेच रहे हैं, प्रशासन आंख मूंद कर बैठा है। यह प्रतिबंध कागज़ों तक ही सिमट कर रह गये हैं ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है। उन्होने कहा कि चाईना डोर से आये दिन हादसे होते रहते हैं जिसमें पंछी तथा इंसान दोनो को ही नुक्सान होता है, प्रशासन को नींद से जागने के लिए कितने हादसों का इंतज़ार है? इस अवसर पर जावेद खान तथा डा. मनमोहन सिंह ने जनता से भी अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को चाईना डोर का इस्तेमाल करने से रोकें क्योंकि प्रशासन के साथ-साथ समाज की भी यह जिम्मेदारी बनती है। चाईना डोर के इस्तेमाल से किसी के साथ भी कोई हादसा हो सकता है। इस अवसर पर बलवीर सिंह बीरा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here