मोनिका शर्मा ने खोया नगर कौंसिल तलवाड़ा का अध्यक्ष पद

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। करीब दो महीने से नगर कौंसिल तलवाड़ा की अध्यक्ष के खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव का मत एक पहेली बना हुआ था परंतु यह पहेली उस वक्त सुलझ गई जब नौ पार्षदों और हल्का विधायक अरूण डोगरा की वोट के साथ अध्यक्ष मोनिका शर्मा के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को पास कर दिया गया। अपने संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए पार्षदों ने 12 जनवरी 2022 को एक एजेंडा प्रधान मोनिका शर्मा अन्य सभी पार्षदों,कार्यकारी अधिकारी तलवाड़ा और हल्का विधायक दसूहा के नाम भेजा गया।

Advertisements

जिसके अनुसार तयशुदा वक्त 14 जनवरी 2022 को दोपहर तीन बजे नगर कौंसिल तलवाड़ा के कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोविड-19 की रोकथाम हेतु जारी सभी नियमों का पालन करते हुए एक सभा बुलाई गई और पार्षद जोगिंदर पाल को सर्वसम्मति के साथ इस सभा का चेयरमैन नियुक्त किया गया। बैठक की समस्त कार्यवाही को वीडियो में रिकॉर्ड किया गया। इस अवसर पर जोगिंदर पाल, विकास चंद्र, मुनीश चड्डा, दीपक अरोड़ा, शैली आनंद,सुमन दुआ,परमिंदर कौर, सुरिंदर कौर, तरनजीत सिंह और हलका विधायक दसूहा की वोट के साथ अध्यक्ष मोनिका शर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को पारित कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here