भामेश्वरी मिशन ट्रस्ट ने गांव भाम में लगाया निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भामेश्वरी मिशन ट्रस्ट की तरफ से गांव भाम में एक निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन ट्रस्ट की चेयरमैन विनोद बहन जी ने किया। इस मौके पर ट्रस्टी गुरनाम जसवाल विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर विनोद बहन जी ने कहा कि भामेश्वरी दरबार में आने वालों को हमेशा ही खुशियां मिलती हैं। लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए हर साल जहां निशुल्क आयुर्वेदिक शिवर धन्वंतरी वैद्य मंडल के सहयोग से लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली से किया गया इलाज स्थाई होता है तथा इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। उन्होंने कहा कि कई बार लोग बड़े अस्पतालों में जाकर इलाज करवाने से कतराते हैं।

Advertisements

जिससे उनका रोग बढ़ता जाता है। ऐसे में इस तरह के कैंप उनके लिए वरदान साबित होते हैं। इस मौके पर धन्वंतरी वैद्य मंडल के प्रधान सुमन कुमार सूद ने कहा कि मां भामेश्वरी की कृपा से उन्हें जहां आकर आशीर्वाद प्राप्त करने के साथ-साथ लोगों की सेवा करने का मौका भी मिलता है। कैंप में वैद्य हरभजन सिंह, धर्मेंद्र कुमार, इंद्रजीत कौर,बलजिंदर राम, हरविंदर कुमार,चारू वालिया, रफीका, कमलजीत कौर, चरणजीत भारद्वाज आदि ने सेवा की। ट्रस्ट की तरफ से सभी सेवा करने वाले वैद्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here