देश को आर्थिक बल देने के साथ सामाजिक कार्यों में भी वर्धमान की है महत्वपूर्ण भूमिका : संजीव नरूला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वर्धमान यार्न एंड थ्रेड्स लिमिटिड होशियारपुर की ओर से सी.एस.आर. की पहलकदमी के तहत फोकल प्वाइंट में स्थित ई.एस.आई. अस्पताल में 12 एयर कंडीशनर लगवाने के साथ बिजली की आपूर्ति के लिए 40 किलोवाट का जनरेटर के साथ एक्सरे रूम का नवीनीकरण किया गया। एक्सरे मशीन को चलाने के लिए 55 किलोवाट का स्टेबलाइजर, मरीजों के लिए दो कमरों का नवीनीकरण और टॉयलेट ब्लॉक को रिपेयर करके आधुनिक रूप देने के बाद जनता को समर्पित किया गया। इसके उद्घाटन के लिए वर्धमान यार्न एंड थ्रेड्स के मैनेजिंग डायरैक्टर संजीव नरूला प्रमुख रूप से उपस्थित हुए उनके साथ वित विभाग के डायरैक्टर तरुण चावला भी उपस्थित रहे।

Advertisements

वर्धमान की इस सामाजिक पहलकदमी से ई.एस.आई. अस्पताल में ईलाज करवाने वाले हजारों मरीजों को लाभ प्राप्त होगा। बातचीत के दौरान संजीव नरूला ने बताया कि वर्धमान देश को आर्थिक बल देने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी अहम भूमिका निभा रहा है। जिक्रयोग्य है कि वर्धमान की ओर से सी.एस.आर की पहलकदमी के तहत शहर के कई पार्कों में ओपन जिम लगवाने के साथ साथ कई सरकारी स्कूलों में भी विद्यार्थियों के हितों के लिए कार्य किया जा रहा है। इस मौक़े पर ई.एस.आई. अस्पताल के एस.एम.ओ. व अन्य स्टॉफ के साथ वर्धमान यार्न एंड थ्रेड्स होशियारपुर से एच.आर , आई.आर. प्रमुख व अन्य सभी सीनियर अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here