सरकारी स्कूल चौहाल में 7 दिवसीय एनएसएस शिविर की शुरुआत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल चौहाल में 7 दिवसीय एनएसएस शिविर शुरू हुआ। इस शिविर का उद्घाटन लैक्चरर संदीप कुमार सूद तथा प्रोग्राम अधिकारी अशोक कुमार कालिया ने किया। इस मौके पर श्री सूद ने कहा कि इस तरह के शिविर बच्चों में नई ऊर्जा का संचार करते हैं। बच्चे एक-दूसरे को देख कर बहुत कुछ सीखते हैं ।आज के दौर में हर कोई हर कला में निपुण होना चाहता है। एनएसएस शिविर बच्चों में सामाजिक कार्यों के प्रति एक लगन पैदा करता है। इसके चलते आगे चलकर बच्चे अच्छे समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों को अनुशासन में रहकर काम करने की कला भी आती है और अनुशासन ही आजकल सफलता की कुंजी है। इस मौके पर प्रोग्राम अधिकारी अशोक कालिया ने कहा कि इस शिविर में स्कूल के 100 के करीब बच्चे भाग ले रहे हैं। इस दौरान उन्हें स्कूल में रहकर ही कैंप के दौरान कई गतिविधियों को करना होता है। बच्चे खाना बनाने से लेकर सफाई तक के सभी कार्य खुद करते हैं, जिससे उनके अंदर काम करने की भावना पैदा होती है।

Advertisements

इस मौके पर लैक्चरर पूनम विरदी, लैक्चरर लवजिंदर सिंह, राजीव कुमार, सुखवंत सिंह आदि ने बच्चों को अनुशासन में रहकर शिविर के दौरान दिए गए कार्यों को करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस एनएसएस शिविर पर स्कूल की ही नहीं आसपास के लोगों की भी नजर रहती है। इसलिए हमें कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जो हमारे लिए परेशानी पैदा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here