रयात बाहरा में नशाखोरी के बारे में, प्राथमिक सहायता के विषय पर जागरूकता सैमीनार आयोजित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़): रयात बाहरा इंस्टीचियूट आफ मैनेजमैंट होशियारपुर में नशाखोरी के बारे में तथा इसके ईलाज के बारे, प्राथमिक सहायता तथा ट्रैफिक नियमों के विषय पर जागरूकता सैमीनार किया गया जिसमें संस्था के प्रिंसीपल डायरैक्टर डॉ. हरिन्द्र सिंह गिल की अध्यक्षता में डॉ. पारूल खन्ना एच.ओ.डी मैनेजमैंट स्टडीज़ तथा अस्सिटैंट प्रोफैसर-कम-कोआर्डिनेटर प्रो. करनदीप विरदी तथा मुख्यातिथी डॉ. हरबंस कौर माननीय डिप्टी मैडिकल कमिशनर-कम-मैंबर सचिव उनके साथ डॉ. गरविन्द्र सिंह मैडिकल अफसर जि़ला नशा मुक्ती मुड़ वसेबा केन्द्र होशियारपुर, निशा रानी मैनेजर, चंदन सोनी काउंसलर, प्रशान्त आदिया एक्टीविटी मैंबर मौजूद थे। इस अवसर पर चंदन सोनी ने बताया कि नशा एक मानसिक बिमारी है तथा नशाखोरी के लक्षण तथा होने वाली मुश्किलों के बारे में लैक्चर तथा फिल्म दिखाकर बताया।  

Advertisements

निशा रानी मैनेजर ने बताया कि नशाखोरी का ईलाज सेहत तथा परिवार भलाई विभाग पंजाब सरकार द्वारा मुफ्त किया जाता है। उन्होंने कहा कि जि़ला होशियारपुर में 2 नशा मुक्ति केन्द्र सिवल हस्पताल होशियारपुर में डॉ. राज कुमार मनोरोग माहिर तथा सिवल हस्पताल दसूहा में डॉ. हरजीत सिंह सीनियर मैडिकल अफसर-कम-मनोरोग माहिर की निगरानी में ईलाज 15-20 दिन मुफ्त किया जाता है। एक सरकारी रिहैबलीटेशन सैंटर मुहल्ला फतेहगढ़ होशियारपुर में 90 दिनों का मुफ्त ईलाज किया जाता है। इन केन्द्रों में व्यक्तिगत काउंसलिंग, पारिवारिक काउंसलिंग, गरूप काउंसलिंग, खेले, वालीवॉल गेम, बैडमिंटन, इनडोर-आऊटडोर खेलें, खुला हवादार वातावरण, 24 घंटे बिजली, पानी, जनरेटर, सी.टी.टी.वी. पैस्को सिक्योरिटी, जिम्म, लाईब्रेरी आदि और कई गतीविधीयों करवाई जाती हैं।  

इस अवसर पर डॉ. गुरविन्द्र सिंह ने बताया कि नशाखोरी की बिमारी बार-बार होने वाली लम्बे समय तक चलने वाली है। इस अवसर पर प्रशान्त आदिया ने फस्ट-एड के बारे में बताया कि फस्ट ऐड की शुरूआत 1863 में हुई थी जिसकी शुरूआत स्विज़रलैंड निवासी सर जीन हैनरी डिओना ने की थी। जिसका मकसद मानवता की सेवा करना था तथा पंजाब राज में फस्ट ऐड के बारे में वीडियो क्लिप भी दिखाई गई तथा नशाखोरी से दूर रहने की सौगन्ध भी चुकवाई गई। नशों के बारे में और अधिक जानकारी, काउंसलिंग, तथा ईलाज के लिए हैल्प लाईन नम्बर 01882244636 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर  प्रो. लवप्रीत सहायक प्रोफैसर, प्रो. दमनदीप कौर सहायक प्रोफैसर, प्रो. दविन्द्र सिंह सहायक प्रोफैसर-कम एच.ओ.डी कॉमर्स, प्रो. चरनप्रीत सहायक प्रोफैसर, प्रो. प्रिया, प्रो. सास्वती आदि मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here