स्कूलों में फाउंडेशन लर्निंग स्टडी सर्वे करवाया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिले में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद ने नई शिक्षा नीति में स्कूलों में दी जा रही प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए चयनित स्कूलों के कक्षा तीन के 151छात्रों के बीच परीक्षा आयोजित कराई है। चयनित 15 स्कूलों में डाइट होशियारपुर के कार्यकारी प्रिंसिपल मनमोहन सैनी ने इस परीक्षा के लिए शासन से नियुक्त किए गए शिक्षकों को प्रश्न पत्र वितरित किए।

Advertisements

कक्षा तीन के 151 बच्चों के बीच होने वाली इस परीक्षा के लिए सरकारी मान्यता प्राप्त, स्कूलों का चयन मुख्य कार्यालय से ही किया गया है। 24 से 26 मार्च तक आयोजित होने वाली परीक्षा में हिदी, गणित, अंग्रेजी विषय रखे गए हैं। नई शिक्षा नीति में खेल-खेल में स्कूलों की शिक्षा की गुणवत्ता का आकलन के लिए कक्षा तीन के छात्र-छात्राओं के बीच परीक्षा होगी। स्कूलों का चयन शासन स्तर से ही किया गया है। मनमोहन सिंह सैनी ने एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल व पीडी आर्य स्कूल  में विजिट किया। इस अवसर पर उनके साथ हरमिंदर पाल सिंह भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here