हिंदू नेताओं के समर्थन में उतरा वाल्मीकि समाज, कहा- झूठे पर्चे रद्द कर शहर की शांति बहाल की जाए

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पिछले दिनों टांडा में 25 से अधिक गौ हत्या के विरोध में हुए बंद दौरान हिंदू नेताओं पर दर्ज हुए झूठे मुकदमों के विरोध में वाल्मीकि समाज के नेताओं एस.एम. सिद्धू , दिलबाग सिद्धू बिल्ला कोच, लालचंद भट्टी,जरनैल सिंह माही, राजीव, निखिल सिद्धू, विशाल हंस द्वारा केशो मंदिर में एक बैठक की गर्ईं। इस अवसर पर एडवोकेट डीएस बागी, प्रदीप हांडा, डॉक्टर एसके आजाद, वीर प्रताप राणा, दिलबाग सिंह मिन्हास, जसवीर सिंह काका गुर्जर राजेश सूरी नरेंद्र बागा, शशि डोगरा, श्याम सुंदर शर्मा, राजन पंडित, शम्मी शर्मा के साथ विचार-विमर्श किया गया।

Advertisements

इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के नेताओं ने हिंदुओं पर झूठेेे मुकदमे दर्ज रद्द करवाने के लिए किए जा रहे संघर्ष को समर्थन देते हुए कहा कि हर अन्याय के विरुद्ध संघर्ष करनेेेे के लिए हम चट्टान की तरह खड़ेे हैं। होशियारपुर को साधु-संतों व पीरों-फकीरों का आशीर्वाद प्राप्त है। एक छोटे से झगड़े को लेकर उसे धार्मिक रंगत देकर शहर की शांति भंग करनेे का अधिकार किसी को नहींं दिया जाएगा। इसलिए प्रशासन से अपील है कि जल्द से जल्द इस सुलगती हुई आग को ठंडा करने हेतु प्रशासनिक उपाय किए जाएं और एक पीस कमेटी का गठन करके इस विवाद को खत्म करे ताकि लोग सुख शांति से रह कर अपने शहर की तरक्की के लिए काम कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here