कैबिनेट मंत्री जिम्पा ने वार्ड नंबर 37, 38 व 40 में 98.11 लाख रुपए की लागत से करवाए विकास कार्य

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने कहा कि शहर के सर्वांगीण विकास के लिए विकास कार्यों की गति इसी तरह जारी रहेगी और लोगों तक हर बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई जाएंगी। इसके अलावा अलग-अलग प्रोजैक्ट चला कर शहर का सौंदर्यीकरण कर इसकी नुहार बदली जाएगी। वे 98.11 लाख रुपए की लागत से वार्ड नंबर 37, 38 व 40 में विकास कार्यों की शुरुआत के दौरान इलाका निवासियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने वार्ड नंबर 37 में 17.99 लाख रुपए से नाले व गलियों के निर्माण, वार्ड नंबर 38 में 16.44 लाख रुपए से गलियों के निर्माण व वार्ड नंबर 40 में 63.68 लाख रुपए की लागत से अलग-अलग गलियों के निर्माण के साथ-साथ डब्बी बाजार होशियारपुर को विरासती रुप देने के कार्य की शुरुआत करवाई। इस मौके पर उनके साथ विधायक गढ़शंकर जय कृष्ण रोढ़ी, पार्षद मोनिका वर्मा,प्रदीप कुमार व अनमोल जैन भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने वार्ड नंबर 40 के डब्बी बाजार में विकास कार्यों की शुरुआत करवाते हुए कहा कि दुकानदारों, बाजार के निवासियों व लोगों की सुविधा के मद्देनजर डब्बी बाजार का मुकम्मल कायकल्प किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाजार के स्वरुप को नया व मनमोहक रुप प्रदान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि डब्बी बाजार की हस्तकला के क्षेत्र में विशेष अहमियत है व संसार भर में डब्बी बाजार में तैयार किए जाते साजो-सामान की खास आकर्षण रहती है। पंजाब सरकार की ओर से होशियारपुर के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए ब्रह्म शंकर जिम्पा ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान जी के नेतृत्व में होशियारपुर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की नई ईबारत लिखी जाएगी। इस मौके पर एक्सियन नगर निगम हरप्रीत सिंह, वरिंदर शर्मा बिंदू, मनी गोगिया के अलावा अन्य मोहल्ला निवासी भी मौजूद थे।  

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here