हर वर्ग के व्यक्ति को समाज में फैल चुके भृष्टाचार के खिलाफ जागरुक करना एंटी करप्शन फाऊंडेशन का मुख्य लक्ष्य: अग्रवाल

कपूरथला गौरव मढिय़ा (द स्टैलर न्यूज़)। हमारे समाज में कोहड़ रूपी फ़ैल चुके भृष्टाचार के खिलाफ हरेक नागरिक को जागरुक करना एंटी करप्शन फाऊंडेशन का मुख्य लक्ष्य होगा। उसके लिए फाऊंडेशन के पदाधिकारी व सदस्यगण पूरी योजनाबंदी के साथ सदस्यता अभियान चलाकर ईमानदार व बेदाग छवि के लोगों को संस्था के साथ जोड़ रहे है। एंटी करप्शन फाऊंडेशन ऑफ इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष शाम सुंदर अग्रवाल ने शनिवार को एक निजी होटल में आयोजित प्रैसवार्ता को संबोधित करते हुए कही। अग्रवाल ने कहा कि फाऊंडेशन की कार्यप्रणाली संविधान व कानून की पूरी तरह से पालना करने पर आधारित है। उन्होंने बताया कि संस्था भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरुकता मुहिम के तहत स्कूलों व कालेजों में सेमिनार आयोजित करने जा रही है। उसके साथ साथ सभी राजनीतिक, धाॢमक, समाजिक व व्यापारिक संगठनों के लोगों से भी भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की शत प्रतिशत सफलता हेतू योगदान लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केवल देश की सरकारें ही भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरी तरह से कार्यवाही नहीं कर सकती क्योंकि भ्रष्टाचार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही में हर पहलू पर जन-जन का सहयोग बहुत अनिवार्य है।

Advertisements

शाम सुंदर ने कहा कि जनता को भी शपथ ग्रहण कर भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सहयोग देना चाहिए। तभी भ्रष्टचारी लोगों की जड़े काटी जा सकती है। एंटी करप्शन फाऊंडेशन संस्था का मिशन है कि हर क्षेत्र में बसे लोगों को स्वच्छ व पारदर्शी माहौल प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि फाऊंडेशन भ्रष्टाचार जैसी बड़ी समस्या को दूर करने के लिए पंजाब के सीएम से भी जल्द मुलाकात की जाएगी। वहीं अग्रवाल ने पीडि़त लोगों से आह्वान करते कहा कि वह फाऊंडेशन से सहायता व संपर्क कर निडरता के साथ भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ आवाज उठाए। इस अवसर पर स्टेट डायरैक्टर संजय सैन, स्टेट विजीलैंस डायरैक्टर अनीश अग्रवाल, स्टेट यूथ डायरैक्टर सिमरजोत सिंह, जिला प्रधान शुभम मेहता, देहाती चेयरमैन कुलविंदर चांद, जिला देहाती सलाहकार लखविंदर सिंह, राज कुमार उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here