सफाई सेवकों को उनका हक दिलाकर रहेगी कांग्रेस: सुंदर शाम अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। समस्त कांग्रेसी पार्षदों की एक अति महत्वपूर्ण बैठक मेयर सुरिंदर कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर सभी ने एक मत से सफाई सेवकों द्वारा की जा रही हड़ताल का समर्थन किया। श्री अरोड़ा ने कहा कि नगर निगम की जल्द ही होने जा रही बैठक में सफाई सेवकों एवं सीवरमैनों संबंधी प्रस्ताव पारित करके सरकार को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि सफाई सेवक एवं सीवरमैन हमारे शहर की लाइफलाइन है, लेकिन पंजाब की मौजूदा सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है। जबकि पिछले समय में कांग्रेस सरकार ने उनकी सभी जायज मांगों को लागू कर दिया है, परंतु सरकार बदलने के कारण कुछ औपचारिकताएं शेष रह गई थी इस सरकार को पूरा करके सफाई सेवकों को उनका बनता हक देना चाहिए था। बड़े दुख की बात है कि पंजाब सरकार इनकी बात मानना तो दूर उनकी मांगों को सुनना भी उचित नहीं समझती, लेकिन कांग्रेस पूरी तरह से इन कर्मियों के साथ खड़ी है और इन्हें इनके हक अवश्य दिलवाए जाएंगे।

Advertisements

इस अवसर पर मेयर सुरिंदर कुमार शिंदा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी, बलविंदर बिंदी चेयरमैन फाईनांस कमेटी, पार्षद रजनी डडवाल, पार्षद जतिंदर कौर, पार्षद प्रदीप कुमार बिट्टू, पार्षद बलविंदर कौर, पार्षद अशोक मेहरा, पार्षद मीना शर्मा, पार्षद परमजीत कौर, पार्षद मुखी राम, पार्षद बख्शीश कौर, पार्षद अमरीक चौहान, पार्षद चंद्रवती, पार्षद इंद्रजीत कौर, पार्षद जसवंत राय काला, पार्षद सुलेखा रत्न, पार्षद मनमीत कौर, पार्षद पवित्रदीप सिंह, पार्षद हरविंदर सिंह बिंदर,पार्षद जसविंदर पाल, पार्षद नवजोत कटोच, पार्षद विकास गिल, पार्षद मोहित सैनी, पार्षद विजय अग्रवाल, पार्षद उषा रानी बीटन, पार्षद द्रिपन सैनी, पार्षद आशा दत्ता, पार्षद कुलविंदर सिंह नीटा, पार्षद मुकेश मल्ल सागर, पार्षद सुनीता देवी, पार्षद गुरमीत राम सिद्धू, रमेश डडवाल, परमजीत सिंह टिम्मा, अजीत सिंह लक्की, हरभगत सिंह तुली, गुरदीप कटोच, राजिंदर परमार, जय प्रकाश शर्मा, सुरिंदर कुमार बीटन, हरपाल सिंह, बलविंदर कुमार बिंदरआदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here