रयात बाहरा के बी.एड. के विद्यार्थियों ने आशा किरन स्कूल का किया दौरा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जे.एस.एस. आशा किरन स्पैशल स्कूल जहान खेला का रयात बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीचियूटस में बी.एड. के विद्यार्थियों ने दौरा किया। उनके साथ प्रो. मनप्रीत भाटिया, प्रो. अन्जू जांगरा, प्रो. समीक्षा सौंद तथा प्रो. लोकेश जोशी जी थे। आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के सचिव श्री हरबंस सिंह ने सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों का स्वागत किया। प्रिं शैली शर्मा ने स्कूल गतीविधियों की जानकारी दी। कोर्स कोआर्डिनेटर बरिंदर कुमार ने डिप्लोमा-इन-स्पैशल ऐजुकेशन की जानकारी दी। बी.एड. विद्यार्थियों ने स्पैशल बच्चों को पढ़ाने का ढंग, फिजिय़ोथैरेपी, स्पीच थैरेपी, व्यवहारात्मक समस्याओं के निवारण, वोकेशनल ट्रेनिंग इत्यादि की जानकारी दी।

Advertisements

स्पैशल बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। रियात बाहरा के बी.एड.विद्यार्थियों ने स्पैशल बच्चों के साथ परस्पर क्रियाएं की। मनोरंजक खेलों तथा डांस में भाग लिया। बी.एड. विद्यार्थियों ने स्पैशल विद्यार्थियों को रिफ्रैशमैंट वितरित की। इस अवसर पर आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के सभी सदस्यों व स्कूल स्टाफ प्रो. मनप्रीत भाटिया जी ने धन्यवाद किया। स. हरबंस जी, राम आसरा इस अवसर पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here