बसपा कार्यकर्त्ता के घर के सामने लगाये गोबर के ढेर ना उठाये तो बसपा करेगी 27 मई को डीसी दफ्तर का धेराव: झम्मट 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बहुजन समाज पार्टी के सक्रिय कार्यकर्त्ताओं की एक मीटिंग मुहल्ला बुलावाड़ी में स. ओंकार सिंह झम्मट पूर्व महासचिव बसपा पंजाब की प्रधानगी में हुई। जिस में शहरी प्रधान हरजोत लाडी, मनीष बुलावाड़ी बी.वी.एफ. प्रधान विधान सभा होशियारपुर, राज कुमार बाधा सैक्टर प्रधान, निर्मल बैंस, सुनील कुमार, साहिल, मनदीप, निर्मल, मंगत राम, अशोक कुमार, सुदेश कुमार, हनी आदि शामिल हुए। मीटिंग में बोलते हुए स. ओंकार सिंह झम्मट जी ने कहा कि बसपा के सैक्टर प्रधान राज कुमार बाधा जी के घर के गेट के सामने कांग्रेसी काउंसलर द्वारा जबरदस्ती गोबर फैंका गया है, जो कि काउंसलर की शरेआम गुंडागर्दी है। इस ढेर को उठवाने के लिए तथा सूकने से रोकने के लिए जिला प्रशासन को बार-बार मिल कर ढेर उठवाने की अपील की गई परन्तु प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।

Advertisements

उनका कहना है कि 8.7.2020 को एस.डी.एम. होशियारपुर, 20.04.2022 को डी.सी. होशियारपुर नंबर 574 तथा 2.5.2022 को सी.एम.ओ. होशियारपुर को मिल कर कारवाई करने की मांग की। लेकिन 2 साल का समय बीत जाने के पश्चात भी जिला प्रशासन द्वारा कोई कारवाई नहीं की गई। स. झम्मट ने कहा कि गोबर के इस ढेर के कारण राज कुमार बाधा का सारा परिवार बिमार पड़ा है तथा मुहल्ले में भी बिमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। स. झम्मट जी ने जिला प्रशासन होशियारपुर से अपील की कि 26 मई 2022 तक इस ढेर को पक्के तौर इस जगह से उठा लिया जाये नहीं तो बहुजन समाज पार्टी 27 मई को डी.सी. दफ्तर का धेराव तथा धरना प्रदर्शन करेगी, जिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here