हमीरपुर अस्पताल में चीरे-टांके और दूरबीन से छेद के बगैर रसौली का आपरेशन

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल हमीरपुर के महिला एवं प्रसूति विभाग के डॉक्टरों की टीम ने अत्याधुनिक तकनीक से एक महिला की बच्चेदानी की रसौलियों का आपरेशन करने में सफलता हासिल की है। महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. सुमन यादव ने बताया कि महिला एवं प्रसूति विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. श्याम सूद और सहायक प्रोफेसर डॉ. मोनिका ठाकुर की टीम ने नॉन डिसेंट हिस्टेरेक्टॉमी तकनीक से यह आपरेशन किया है। इस अत्याधुनिक तकनीकी में मरीज के पेट में कोई भी चीरा नहीं लगाया जाता है और न ही दूरबीन से पेट पर छेद करना पड़ता है।

Advertisements

इस तकनीक से आपरेशन के बाद मरीज बहुत जल्दी ठीक होकर घर जा सकता है। प्रधानाचार्य ने इस अत्याधुनिक तकनीक से सफलतापूर्वक आपरेशन करने वाली डॉक्टरों की टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में मरीजों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कालेज प्रबंधन लगातार प्रयासरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here