सूचना एवं लोक संपर्क ऑफिसर्ज़ ऐसोसिएशन की तरफ से ज्वाइंट डायरैक्टर कृष्ण लाल रत्तू के निधन पर दुःख का प्रगटावा

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़): सूचना एवं लोक संपर्क आफिसर्ज़ एसोसिएशन, पंजाब ने विभाग के ज्वाइंट डायरैक्टर कृष्ण लाल रत्तू के असामयिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। उनका आज मोहाली के मैक्स अस्पताल में निधन हो गया। वह अपने पीछे अपनी पत्नी श्रीमती मनिन्दर कौर और पुत्र नवीन और दिनेश को छोड़ गए हैं।
श्री रत्तू का जन्म 5 जनवरी 1964 को जालंधर के महतपुर में हुआ था। उन्होंने अपनी प्राइमरी पढ़ाई महतपुर से करने के बाद एम.ए. पंजाबी की और इसके बाद पंजाबी यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता और जन संचार (एम.जे.एम.सी.) में मास्टर डिग्री की। उन्होंने अपना पत्रकारिता का जीवन 1989 में आज की आवाज़ अखबार में बतौर सब-एडीटर शुरू किया और 1996 में अजीत अखबार में चले गए। साल 1999 में उन्होंने सूचना एवं लोक संपर्क विभाग में आई.पी.आर.ओ. के तौर पर सेवा शुरू की और अब वह विभाग में बतौर ज्वाइंट डायरैक्टर सेवा निभा रहे थे। सूचना एवं लोक संपर्क एसोसिएशन ने श्री रत्तू की शानदार सेवाओं को याद किया और उनकी मौत को अपूर्णीय कमी बताते हुए परिवार के साथ हमदर्दी प्रकट की है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here