होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। इटारसी से पैदल श्री अमरनाथ यात्रा के लिए निकले श्रदेय बाबा व उनके साथी युधिष्टर शर्मा का होशियारपुर पहुंचने पर सोनू ठाकुर की तरफ से स्वागत किया गया। इस मौके पर सोनू ठाकुर ने कहा कि कोरोना के कारण पिछले 2 साल यात्रा न होने से शिव भक्तों में उदासी का आलम था, लेकिन इस साल यात्रा का समय तय होने से सभी में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि श्रदेय बाबा हर साल पैदल यात्रा करते हैं तथा उनका सौभाग्य है कि वे उनका आशीर्वाद ले पाए हैं।
उन्होंने बताया कि बाबा जी पिछले कल देर सायं होशियारपुर पहुंचे थे तथा उनके विश्राम के लिए तार घर के समीप इंतजाम किया गया था तथा वे आज सुबह ही आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान श्रदेय बाबा ने सभी शिव भक्तों को आशीर्वाद देते हुए यात्रा खुलने की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सारा संसार ही शिवमय है और शिव ही संसार हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग भगवान शिव की अराधना करते हैं उन्हें किसी तरह का कोई भय नहीं सताता। इस मौके पर दिलीप नागपोरे, मोनू, दीपू व मेछी भी मौजूद थे।