श्रीराम लीला में किया भगवान राम को वनवास दृश्य का मंचन

shri-ram-leela-manchan-ram-vanwas-hoshiarpur-punjab.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री राम लीला कमेटी होशियारपुर द्वारा करवाई जा रही श्री राम लीला के तहत आज राम लीला मैदान में राजा दशरथ की पत्नी कैकई ने जो बर मांगा था उसके तहत श्री राम जी को 14 वर्ष का वनवास और कैकई के सपुत्र भरत को राज तिलक कहा गया, बहुत ही गमगीन महौल हो गया, श्री राम जी जो हमेशा आज्ञाकारी थे ने माता को वचन दिया कि वह इस बचन को निभाएंगे, श्री लक्ष्मण तथा माता सीता ने भी श्री राम के साथ बनवास को जाने के लिए प्रम लिया,

Advertisements

राम लीला मैदान में सैकड़ों राम भक्तों के इलावा श्री राम लीला कमेटी के प्रधान श्री शिव कुमार सूद (मेयर), चेयरमैन गोपी चंद कपूर, महासचिव प्रदीप हांडा, बिंदुसार शुकला, मीडिया प्रभारी कमल वर्मा, सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र मोदगिल, दविंदर नाथ बिंदा, कृष्ण गोपाल आनंद, तरसेम मोदगिल, रघवीर बंटी, दीपक शारदा, राम कुमार, दीपक वालिया, केवल हांडा, रकेश सूरी, विनोद परमार, विनोद कपूर, अशीष वर्मा, कपिल हांडा, नरोत्तम शर्मा, संजीव शर्मा, मनोज दत्ता, कृष्ण गोपाल, निपुण शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here