उड़मुड़ में श्री राधा कृष्ण मंदिर से निकाली गई पावन रथ यात्रा

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़)। श्री राधा कृष्ण मंदिर उड़मुड़ में होने जा रहे 20 वे वार्षिक हरिनाम संकीर्तन तथा भगत चरित्र धार्मिक समागम दौरान आज शाम मंदिर से पावन रथ यात्रा दौरान वृंदावन जैसा नज़ारा दिखा | जय श्री कृष्ण तथा हरिनाम के जयकारों के बीच मंदिर से शुरू हुई इस रथ यात्रा में भारी संख्या में श्री कृष्ण भगतों ने हाज़री लगवाई। प्रबंधक सेवादार विनोद हैप्पी, राकेश बिट्टू, सरतेज वर्मा, अश्वनी वर्मा, संतोष वर्मा, राजन, प्रदीप तथा मनोज वर्मा  देखरेख में यह रथ यात्रा मंदिर से शुरू होते हुए मेन बज़ार गांधी चौक, बाबा बूटा भगत रोड से होते हुए मंदिर पहुँच कर सम्पन्न हुई। रथ यात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। इस मौके स्वामी मधु सूदन महाराज और किंकर दमोदर महाराज ने संगत  आशीर्वाद दिया।

Advertisements

भजन मंडलियों ने मनोहर भजनों के साथ भगवान श्री कृष्ण जी महिमा का गुणगान किया। प्रबंधक सेवादारों ने बताया कि मंदिर कमेटी तथा शींह परिवार की ओर से 11 से 13 जून तक करवाए जाने वाले तीन शाम श्री राधा प्रीत बिहारी के नाम समागम दौरान  दोपहर तथा शाम की धार्मिक सभा दौरान मधुसूदन जी महाराज तथा किंकर दामोदर गोस्वामी महाराज जी संगत को भसगवां श्री कृष्ण जी  शिक्षाओं से जोड़ेंगे।इस अवसर पर गुरसेवक मार्शल, राजेश बिट्टू, मदन लाल, सतीश नैयर, बाबू रूप लाल, देश राज डोगरा, आशु वैद, नवनीत बहल, पंकज अरोड़ा, राज ठाकुर, जस्सा पंडित, राजेश लाडी, सनी पंडित, वरिंद्र पुंज ,राजविंदर सिंह, विपन मारवाहा पूरन चंद , कृष्णा बिट्टू, अनिल गोरा, प्रेम पडवाल, लक्ष्मण दास महिदंरू, गुरमुख सिंह, राजीव खन्ना, बिमल अरोड़ा, दिलबाग राय, रिची वर्मा, मुकेश मन्ना, भारती, नरेश कुमार, राज ठाकुर, पंकज अरोड़ा, डा. बलदेव राज, रामेश्वर कुकरेती, धर्मवीर,  हीरा लाल शर्मा, बृज अरोड़ा, ब्रिज शर्मा, देव शर्मा, उमेश बहल, पवन बहल, राजीव कुकरेजा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here