हमीरपुर( द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। सैन्य बलों की भर्तियों को लेकर आज हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया अध्यक्ष व प्रवक्ता अभिषेक राणा ने केंद्र सरकार से एक बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि देश के सैन्य बलों में नियमित भर्ती की प्रक्रियाएं आए दिन स्थगित हो रही हैं। देश के लाखों नौजवान युवा जो कि सेना में भर्ती होने के लिए फिजिकल टेस्ट इत्यादि पास किए बैठे हैं अब वह रिटन टेस्ट की तैयारी में है लेकिन सरकार के अनैतिक फैसलों की वजह से भर्तियां अधर में लटकी हुई है जिससे प्रदेश का युवा हताश है। ऐसे में इन युवाओं का भविष्य क्या है?
आज मोदी जी का हिमाचल प्रदेश धर्मशाला में दौरा है जिस पर युवा यह उम्मीद कर रहे थे कि मोदी जी भर्तियों के बारे में कोई बात करेंगे लेकिन अभी तक उन्होंने भर्तियों को लेकर कोई बात नहीं कही और रोजगार के नाम पर भी मात्र जुमले ही नजर आ रहे हैं क्योंकि यह पहले भी होता आया है और आगे भी ऐसा ही होता दिख रहा है।