पांच बार नमाज़ पढ़कर धर्म की ओट में लोगों की जान लेने वाला सच्चा मुस्लमान नहीं हो सकता: जावेद खान 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिवसेना सर्व धर्म पार्टी के जि़ला प्रधान जावेद खान ने एक प्रैस नोट जारी करके अफगानिस्तान के गुरूद्वारे में हुये आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होने कहा कि कोई भी भारतीय इस तरह की धटना को बर्दाशत नही कर सकता। अफगानिस्तान में गुरूद्वारे पर जो हमला हुआ है उससे केवल सिक्खों की ही नहीं बल्कि  पूरे पंजाबियों की भावनायें आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई मजहब नही होता तथा ऐसे आतंकवादियों को अपने आप को मुस्लमान कहलाने का कोई हक नहीं है। आतंकवादी आये दिन मन्दिरों, मस्जिदों तथा गुरूद्वारों में हमला करके हमारे आपसी भाईचारे को खतम करने की साजिश में लगे रहते हैं परन्तु उनकी साजिश कभी कामयाब नहीं होगी, क्योंकि हमारा हिन्दु, सिक्ख तथा मुस्लमानों का सदियों से चला आने वाला भाईचारा बहुत मजबूत है। 

Advertisements

जावेद खान ने कहा कि जो अपने आपको कट्टरपंथी मुस्लमान कहते हैं और पांच वक्त की नमाज़ पढ़कर धर्म की ओट में निर्दोष लोगों की जान लेता है वो कभी मुस्लमान नही हो सकता, क्योंकि कुरान-शरीफ में सभी धर्मों का आदर सम्मान करने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद  का कोई धर्म नहीं होता तथा हम सब को मिल कर इसके खिलाफ लड़ना होगा ताकि इसे जड़ से खत्म किया जा सके ।  अंत में उन्होने इश्वर से प्रार्थना की कि अफगानिस्तान के गुरूद्वारे में जो लोग शहीद हुये हैं उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here