पीएचसी भंगाला में माइग्रेटरी पल्स पोलियो पर विशेष बैठक

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। सिविल सर्जन होशियारपुर डा. पवन कुमार के दिशा निर्देशों पर और डा. हरजीत सिंह, एसएमओ, बुड्डावढ़ के मार्गदर्शन में पीएचसी भंगाला में माइग्रेटरी प्लस पोलियो अभियान की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए डा. हरजीत सिंह ने बताया कि ब्लाक बुड्डा वड में माइग्रेटरी प्लस पोलियो अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें 0-5 वर्ष के प्रवासी बच्चों (झुग्गी बस्ती, झुग्गी, गुर्जर आदि) को पोलियो के टीके की दो खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ब्लाक बुड्डावढ़ की 6 टीमों को सुपरवाइज करने के लिए 2 टीम लगाई गई है।

Advertisements

सभी टीमों को कड़ा निर्देश दिया कि कोई भी बच्चा पोलियो के टीके से वंचित न रहे। इस मौके पर डा. मोहित, रिंपी ब्लाक एक्सटेंशन एजुकेटर,जगीर लाल, मलकीत सिंह, सुच्चा मसीह हैल्थ इंस्पैक्टर, राजदीप सिंह हैल्थ इंस्पैक्टर के इलावा समूह मल्टीपर्पज वर्करज उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here