होशियारपुर में शिवसेना पार्टी का स्थापना दिवस मनाया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिवसेना बाला साहिब ठाकरे के स्थानीय कार्यालय कमेटी बाजार में शिवसेना पार्टी का स्थापना दिवस जिला प्रधान शशि डोगरा जिला यूथ प्रधान जसबीर सिंह काका गुज्जर की अध्यक्षता में केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा करवा कर पूरे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशेष तौर पर राज्य उपप्रमुख रणजीत राणा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिवसेना पार्टी का आज 56 वें साल में प्रवेश हुआ है। आज ही के दिन 19 जून 1966 में बाला साहेब ठाकरे ने अपनी राजनीतिक पार्टी शिवसेना की नींव रखी थी बाला साहिब खुद कभी चुनाव नहीं लड़े शिवसेना को देशभर में कट्टर हिंदूवादी पार्टी के रूप में लोकप्रियता हासिल हुई जब पंजाब में आंतकवाद का काला दौर था उस समय पंजाब के युवाओं ने बाला साहब ठाकरे के दिखाए मार्ग पर चलते हुए आंतकवाद को खत्म करने में पूरा योगदान दिया था सर्ववदित है कि जब आतंकवादियों ने अमरनाथ यात्रा को बाध्य करने की धमकी दी थी तो बाला साहब ठाकरे की एक ही ललकार से आतंकवादियों ने भागने में भी अपनी भलाई समझी थी और अमरनाथ यात्रा शांति पूर्वक संपन्न हुई थी।

Advertisements

भारतवर्ष में लोगों मैं शिवसेना के प्रति बढ़ते रुझान को देखते हुए माननीय उद्धव ठाकरे जी ने देश भर में शिवसेना को राजनीति में उतारने के लिए की घोषणा की है। आज महाराष्ट्र में शिवसेना की गठबंधन सरकार है और उनके बेटे उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद पर विराजमान हैं और सारे भारतवर्ष में महाराष्ट्र को साफ-सुथरी लोकप्रिय सरकार दे रहे हैं शिवसेना के स्थापना दिवस पर आज सभी शिवसैनिकों है। शपथ ली है कि वह शीघ्र ही होशियारपुर जिले के हर गांव में वार्ड में शिवसेना की इकाइयां स्थापित करके शिवसेना को राजनीतिक शक्ति के रूप में मजबूत करने का कार्य किया जाएगा इस अवसर पर सोमराज बाजवा संतोष गुप्ता श्याम सुंदर शर्मा प्यारेलाल जितेंद्र कुमार लल्ली ओम प्रकाश भागीरथ सिंह पवन वर्मा आदित्य हर्ष सूद मनी सुशांत दीपांशु साहिल कार्तिक शर्मा परसोत्तम लाल उमेद सिंह छोटा काका विनोद कुमार गोदा गुरचरण सिंह पट्टी दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here