एम.एस.पी पर होशियारपुर दाना मंडी में खरीदी जाएगी मूंगी की फसल:  डिप्टी कमिश्नर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप हंस ने बताया कि पंजाब सरकार के प्रयासों के चलते मूंगी की खरीद पहली बार पंजाब में एम.एस.पी(कम से कम समर्थन मूल्य) पर मार्कफैड की ओर से की जा रही है। उन्होंने बताया कि सरकार की हिदायतों के अनुसार यह खरीद 7275 रुपए प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी व खरीद के लिए 31 जुलाई तक का समय निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में दाना मंडी होशियारपुर को ही खरीद केंद्र बनाया गया है, इस लिए जिले के किसान इस दाना मंडी में मूंगी की फसल ला सकते हैं।

Advertisements


श्री संदीप हंस ने बताया कि जिस किसान ने मूंगी की फसल बीजी हुई है, उसकी पहले मंडी बोर्ड की ओर से रजिस्ट्रेशन की जा रही है, जिस में किसान का आधार कार्ड नंबर दर्ज किया जाता है और फिर इस की पटवारी की ओर से पहचान करने के बाद मूंगी के अंतर्गत रकबे को पोर्टल पर प्रमाणित किया जाता है। उन्होंने बताया कि मूंगी की खरीद कोआप्रेटिव मार्किटिंग सोसायटी होशियारपुर के माध्यम से होगी। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि मूंगी की क्वालिटी चैक करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें सचिव मार्किट कमेटी होशियारपुर, कृषि विकास अधिकारी होशियारपुर व उच्च शाखा अधिकारी मार्कफैड होशियारपुर के प्रतिनिधि शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here