पुलिस कमिशनर ने अधिकारियों को लंबित आवेदनों का निपटारा करने में तेजी लाने के दिए निर्देश

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। पुलिस कमिशनर गुरशरण सिंह संधू ने आज अधिकारियों को पुलिस कमिशनरेट की अलग-अलग शाखाओं में लंबित आवेदनों के निपटारे में तेजी लाने और लोगों को समय पर सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस कमिशनर ने विभिन्न शाखाओं के प्रमुखों से बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन जालंधर के लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और लोगों को सेवाएं प्रदान करने में किसी भी तरह की देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सीनियर अधिकारियों से आवेदनों के निपटाने की प्रक्रिया पर व्यक्तिगत तौर पर नजर रखने को कहा ताकि लोगों को पुलिस अधिकारियों के दफ्तरों या थानों में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Advertisements

उन्होंने अधिकारियों से आम जनता के आवेदनों में अनुचित देरी का कारण दर्ज करने को भी कहा। पुलिस कमिशनर ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस को अपनाया जा रहा है और भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोडा नहीं जाएगा। इस मौके पर ज्वाइंट सीपी नवनीत बैंस, डी.सी.पी. (हैडक्वाटर) वत्सला गुप्ता, एडीसीपी (हैडक्वाटर) आदित्य आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here