पोपली के घर से 12 किलो सोना, 3 किलो चाँदी, चार आईफोन बरामद

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। भृष्टाचार के मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी संजय पोपली की गिरफ़्तारी के चार दिन बाद विजीलैंस ब्यूरो ने आज सैक्टर 11, चंडीगढ़ में उसके घर के स्टोर रूम से 12 किलो सोना, 3 किलो चाँदी, चार एप्पल आईफोन, एक सैमसंग फोल्ड फ़ोन और दो सैमसंग समार्टवॉच बरामद की हैं। 12 किलोग्राम सोने में 9 सोने की ईंटें ( हरेक 1 किलोग्राम), 49 सोने के बिस्कुट और 12 सोने के सिक्के शामिल हैं, जबकि 3 किलो चाँदी में 3 चाँदी की ईंटें ( हरेक 1 किलोग्राम) और 18 चाँदी के सिक्के ( हरेक 10 ग्राम) शामिल हैं।  

Advertisements

आईएएस अधिकारी संजय पोपली को नवांशहर में सीवरेज पाईप लाईन बिछाने के लिए टैंडरों को मंज़ूरी देने के लिए 7 लाख रुपए की रिश्वत के तौर पर 1 फीसदी कमीशन की माँग करने के दोष में 20 जून को गिरफ़्तार किया गया था। उसके साथी जिसकी पहचान सन्दीप वॉट्स के रूप में हुई है, को भी जालंधर से गिरफ़्तार किया गया था। विजीलैंस ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि संजय पोपली के बयानों के आधार पर विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने उसके घर पर छापेमारी की और घर के स्टोर रूम में छिपाकर रखा सोना, चाँदी और मोबाइल फ़ोन बरामद किए।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here