मतदाता सूचियों में दर्ज हों सभी पात्र लोगों के नाम : एसडीएम

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा: एसडीएम एवं भोरंज विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्वाति डोगरा ने सभी बूथ लेवल पर्यवेक्षकों और बूथ लेवल अधिकारियों को त्रुटि रहित मतदाता सूचियां तैयार करने तथा सभी पात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को भोरंज विस क्षेत्र के बूथ लेवल पर्यवेक्षकों और बूथ लेवल अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान स्वाति डोगरा ने ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी युवाओं के नाम मतदाता सूचियों में दर्ज होने चाहिए। एसडीएम ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त इन पात्र लोगों की सूची में से कोई भी नाम नहीं छूटना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को वोटर हेल्पलाइन ऐप और वेब पोर्टल एनवीएसपी डॉट इन का व्यापक प्रचार करने के निर्देश भी दिए, ताकि पात्र लोग मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन कर सकें। बैठक में भोरंज विस क्षेत्र के समस्त बूथ लेवल पर्यवेक्षक, बूथ लेवल अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी और निर्वाचन विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here